उत्तर प्रदेश

चौथी बार विधायक बनने व कांग्रेस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर सलमानी समाज ने किया काजी निजामुद्दीन का सम्मान

रुड़की।मंगलौर से चौथी बार एतिहासिक जीत दर्ज कर विधायक बने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महाराष्ट्र प्रदेश का सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने व इससे पूर्व कश्मीर के चुनाव को देखते हुए मीडिया प्रभारी के तौर पर भी उनकी नियुक्ति पार्टी हाई कमान द्वारा की गई थी।काजी निजामुद्दीन की राजस्थान में बेहतरीन कार्यशैली और उनकी सफल रणनीति के परिणाम स्वरूप पार्टी आलाकमान ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले चुवन के लिए महाराष्ट्र का पार्टी सह-प्रभारी नियुक्त किया है।इस नियुक्ति से जहां प्रदेश के कांग्रेस जनों में हर्ष पाया जा रहा है,वहीं मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने काजी निजामुद्दीन की नई नियुक्ति पर उनका अभिनंदन किया।अखिल भारतीय सलमानी समाज की ओर से जावेद सलमानी के नेतृत्व में सलमानी समाज के सैकड़ों नेताओं ने उनको तलवार,अभिनंदन पत्र और पगड़ी पेश करके उनका स्वागत किया।इस अवसर पर प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि काजी निजामुद्दीन हर वर्ग,हर समाज और हर जाति के लोगों के लिए सेवारत रहेंगे तथा उनके दुख-सुख में हर समय शामिल रहेंगे।उन्होंने कहा कि मंगलौर विधानसभा चुनाव में उनकी विजय से पूरे मंगलौर क्षेत्र का नहीं,बल्कि उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है।इस अवसर पर शाहविकार चिश्ती,चौधरी इस्लाम और नवाज काजमी आदि भी मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button