ऑनलाइन आरटीआई को प्रोत्साहन: राज्य सूचना आयुक्त
गोंडा। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि डिजिटल भारत अभियान के सकारत्मक परिणाम परिलक्षित है। इस क्षेत्र में भारत विकसित देशों को भी पीछे छोड़ रहा है। ऐसे में सूचना के अधिकार में भी डिजिटल अभियान को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। राज्य सूचना आयोग के ऐसे प्रयासों में जन सूचना और प्रथम अपीलीय अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। राज्य सूचना आयुक्त आज गोंडा जनपद मुख्यालय पर तैनात जन सूचना के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जन सूचना के लंबित आवेदनों के समाधान हेतु अभियान शुरू किया गया है। ऐसे आवेदनों के समयबद्ध समाधान सुनिश्चित होना चाहिए। इसके बाद जन सूचना की प्रक्रिया सामान्य रूप में संचालित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम में समय सीमा का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। इसका पालन ना करना अधिनियम का उल्लंघन है। पिछले कई वर्षों के आवेदनों का लंबित रहना चिंता का विषय है। ऐसे में सभी लंबित आवेदनों का यथा शीघ्र समाधान अपरिहार्य है।