आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में दुकानदार ने मांगे पैसे तो चले लाठी-डंडे जमकर हुई मारपीट

आगरा। खंदौली कस्बे के पड़ाव चौराहा पर सोमवार को सामान उधार देने से इनकार करने पर दबंगों ने दुकानदार से मारपीट कर दी। दुकानदार को बचाने आए उसके भतीजे और एक अन्य युवक को भी पीटा। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना खंदौली में तहरीर दी है। सतीश कुमार निवासी नगला लोधा मौजा सैमरा ने पुलिस को बताया कि उसकी कस्बा के पड़ाव चौराहे स्थित टी.एस मार्केट में मां वैष्णो मोबाइल सेंटर नाम से दुकान है। आरोप है कि बुर्ज पेंतखेड़ा निवासी युवक उसकी दुकान पर आया। रने जब सामान के पैसे दुकानदार ने मांगे तो युवक ने इनकार कर दिया। युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। लाठी- डंडा लेकर दबंगों ने दुकानदार से जमकर मारपीट की। आरोपियों ने बचाने आये दुकानदार के भतीजे यशपाल और एक अन्य युवक रिंकू को भी मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों के इकट्ठे होने पर हमलावर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर आ गयी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button