आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली पहुंची महिला सशक्त सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल मृतको के परिजनों से की मुलाकात

आगरा। महिला सशक्त सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल शनिवार को अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ हाथरस सड़क हादसे में मृतको के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। एक ही परिवार से 16 लोगों की एक साथ हुई मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है। हर तरफ बस सन्नटा पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद संगठन की अध्यक्षा शबाना खंडेलवाल ने बताया कि हादसा के बारे में परिजनों से जो जानकारी मिली उनके इस दर्द से रुहू कांप जाती है। इस साथ परिवार के 16 लोगों के ज़नाजे एक साथ घर से निकले ये मंज़र कितना गमगीन है।

उसको बताया नहीं जा सकता हम आज अपनी टीम के साथ यहां इन लोगों का दर्द बांटने आए हैं। ईश्वर से दुआ है इनकी तकलीफ को कम करे सभी को सब्र और सुकून दे सभी मृतकों को आत्मा को शांति दे प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा भी सभी मृतकों और घायलों को सहयोग राशि दी गई है। हम और पीड़ित परिवारों के साथ हमेशा हैं। प्रतिनिधिमंडल में गुड्डू कुरैशी,मुहम्मद आदिल,सलीम कुरैशी,रहीस उद्दीन,सलमान कुरैशी,रुखसाना, फरीन,शुमाइला आदि लोग शामिल रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button