स्टार्टअप को प्रोत्साहन

लखनऊ। रोजगार और स्वरोजगार दोनों दृष्टि से स्टार्टअप बहुत उपयोगी है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने
स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने पर विशेष बल दिया है। उन्होंने इस दिशा में कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों एवं विद्यार्थियों को एडवांस राशि के रूप में प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।आनंदीबेन पटेल ने राजभवन, लखनऊ में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश की संयुक्त समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों से प्राप्त फीस की राशि केवल उनके हित एवं कल्याण के लिए ही उपयोग की जाए। प्राविधिक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान एवं सुधार की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए। विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा रही है। छात्रों के लिए डिजिलॉकर सुविधा प्रारंभ की गई है। जिससे पारदर्शिता एवं सुविधा दोनों में वृद्धि हुई है।



