आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में सुपुर्द ए खाक में शामिल हुए जिलाधिकारी, व राजनेता

आगरा। ये खौफनाक मंजर… रूह कंपा देने वाला दृश्य! एक गांव से एक ही परिवार के 18 सदस्यों का एक साथ जनाजा उठता देख दंग रह गया, हर एक की जवाँ पर एक ही शब्द हे राम यह क्या हो गया? गांव में चीत्कार मचा हुआ है। भयभीत कर देने वाले दृश्य ने गांव के ग्रामीणों की नींद नींद उड़ा दी, पूरे गांव में भगदड़ मच गई। परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार की सदस्य बेहोश हो गए। फिर क्या हुआ? आस पड़ोसियों ने गैर जाति धर्म और मजहब छोड़कर मोर्चा संभाला और गमगीन माहौल में समाहित हो गए। पीड़ित परिवार के सदस्यों को संभाले रखना आज बात नहीं है। महाराष्ट्र से चलकर आए केंद्रीय पशुधन, डेयरी एवं मत्स्य तथा पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, पहुंचकर ढांढस बंधाया, तथा मृतकों के सुपुर्द ए खाक में शामिल होकर परिजनों को सांत्वना दी। यूपी कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा, मय अमले के मौके पर पहुंचकर मृतकों के जनाजे में शामिल हो गए।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button