आगराउत्तर प्रदेश
मृतकों को दो लाख और घायलों को मिला पचास हज़ार धनराशि का चेक
आगरा। हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना में खंदौली के रहने वाले एक ही परिवार के 18 लोगों मौत से कोहराम मच गया है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार की मृतकों को CM योगी ने हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को पचास हज़ार रुपये राहत राशि का ऐलान किया था।
जिसको आज जिलाधिकारी और केंद्रीय मंत्री,और राज्य मंत्री व विधायकों की मौजूदगी में धनराशि के चेक दिए गए। इससे पूर्व मंत्री योगेंद्र उपाध्याय विधायक एत्मादपुर डॉ धर्मपाल पहुंचे एसएन मेडिकल कॉलेज, हाथरस दुर्घटना में भर्ती घायलों का जाना हाल, घायलों को दुर्घटना राहत राशि की प्रदान जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने एसएन मेडिकल कॉलेज में हाथरस दुर्घटना में भर्ती घायलों को उच्च स्तरीय इलाज के दिए दिए।