आगराउत्तर प्रदेश

कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत

आगरा। फतेहाबाद में शनिवार को फतेहाबाद फिरोजाबाद रोड पर स्थित यमुना नदी के पुल पर कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार उछल कर पुल से नीचे लगभग 80 फीट जाकर गिरने से पति-पत्नी की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पीएम के लिए भिजवाया गया है।
शनिवार दोपहर करीब 2.00 बजे थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव शंकरपुर के पास स्थित यमुना पुल के किनारे गाडी अर्टिका नंबर यूपी 83 एएफ 5808 के चालक जो फिरोजाबाद से फतेहाबाद की तरफ गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर फतेहाबाद की ओर से आ रही मोटर साइकिल न. यूपी 80 सीजे 7397 पर सवार चालक डालचन्द्र पुत्र मिश्रीलाल उम्र करीब
47 वर्ष तथा उनकी पत्नी संगीता उम्र करीब 45 वर्ष निवासी कस्बा व थाना शमशाबाद आगरा की मोटर साइकिल मे टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी डालचन्द्र व संगीता देवी लगभग 80 फीट पुल के नीचे गिरने से मौके पर ही मूत्यु हो गई। सूचना मिलते ही एसीपी फतेहाबाद अमरदीप, इंस्पेक्टर फतेहाबाद पुरुषोत्तम पाल पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पीएम के लिए भिजवाया गया है। वहीं कार और चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button