आगराउत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगराजपुर में शनिवार रात बारिश के दौरान छत पर सामान लेने गए युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। नीतेश उर्फ सनी (20) पुत्र राजेश निवासी नगला रामबख्श (एत्मादपुर) अपने मामा किताब सिंह पुत्र गेंदालाल निवासी जगराजपुर (फतेहाबाद) के यहां रहकर पढ़ाई करता है। शनिवार की रात तेज बारिश होने लगी। तब सनी छत पर सामान लेने गया। सनी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। झुलसने से सनी की मौत हो गयी।