आगराउत्तर प्रदेश

श्री पुष्पदन्त एवं चंद्रप्रभु भगवान का हुआ अभिषेक

आगरा। शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी सिकंदरा में पर्युषण महापर्व के आरम्भ पर उत्तम मार्दव के दूसरे दिन पंडित श्री शुभम जैन शास्त्री के सानिध्य में श्री पुष्पदन्त एवं चंद्रप्रभु भगवान का अभिषेक हुआ l संगीतमय पूजन सभी धर्म प्रेमियों द्वारा किया गया। विधि विधान की समूची क्रिया पं शुभम शास्त्री जी व श्री आदिश जी विद्वान द्वारा कराई गई। आज शांतिधारा प्रथम कलश सौधर्म इंद्र श्रावक श्रेष्ठी श्री मुकेश जैन, ईशान इंद्र श्रावक श्रेष्ठी श्री कमल कुमार जैन, माहेंद्र इन्द्र श्रावक श्रेष्ठी श्री सन्नी जैन सेक्टर सात व श्री पीयूष जैन पुष्पांजलि गार्डेनिया है। सहायक इन्द्र श्रेष्ठी श्री राजेन्द्र जैन सेक्टर आठ व श्रावक श्रेष्ठी श्री सिद्धार्थ जैन, श्रावक श्रेष्ठी श्री विपुल जैन सेक्टर बारह व श्रावक श्रेष्ठी श्री चंदन रपरिया थे। प्रथम चारों इंद्र द्वारा पाडुकशिला पर विराजमान श्री जी का अभिषेक किया गया। उसके बाद मूल नायक भगवान श्री शांतिनाथ जी का अभिषेक चारों इंद्र द्वारा स्वर्ण कलश से किया गया। इन आठों इन्द्रो ने शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

पंडित श्री शुभम शास्त्री जी ने बताया कि अकसर धन, दौलत, शान और शौकत ईनसान को अहंकारी और अभिमानी बना देता है ऐसा व्यक्ति दूसरो को छोटा और अपने आप को सर्वोच्च मानता l मार्दव हमे अपने आप की सही वृत्ति को समझने का जरिया है। सभी को एक न एक दिन जाना हि है तो फिर यह सब परिग्रहो का त्याग करे और बेहतर है कि खूद को पहचानो और परिग्रहो का नाश करने के लिए खूदको तप, त्याग के साथ साधना रुपी भठठी में झोंक दो क्योंकि इनसे बचने का और परमशांति मोक्ष को पाने का साधना ही एकमात्र विकल्प है l प्रवचन के बाद आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का दीप प्रज्वलन करते हुए मंदिर कमेटी के मंत्री विजय जैन निमोरब, कोषाध्यक्ष मगन जैन, अनिल आदर्श जैन, महेश चंद जैन, पंडित शुभम शास्त्री जी ने मंगलाचरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शांतिनाथ युवा मंडल सेक्टर 7 द्वारा शाम को जैन धार्मिक तम्बोला का कार्यक्रम हुआ। सभी लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुरस्कार बांटे गए। श्री शांतिनाथ युवा मंडल के जितेश जैन, वैभव जैन, सिद्धार्थ जैन, मोहित जैन, गौरव जैन, राकेश जैन पेंट, आलोक जैन, विपुल जैन, राकेश जैन टीचर,प्रशांत जैन, अनंत जैन, प्रशांत जैन, दीपक बैनाड़ा, चन्दन जैन,दीपेश जैन,विशाल जैन,सचिन जैन,अभिषेक जैन मीडिया प्रभारी राहुल जैन एवं सकल जैन समाज मौजूद था । मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया दिनांक 10 सितम्बर 2024 को सुबह 7 बजे उत्तम आर्जव के दिन अभिषेक एवं पूजन एवं शाम को 8 बजे से अंताक्षरी होगी l

Share this post to -

Related Articles

Back to top button