एक दूसरे के त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले शांति के साथ मनाये: शबाना खंडेलवाल
आगरा। सशक्त पीली सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल ने 16 सितंबर को मनाए जाने वाले 12 रबी उल अव्वल एवं गणेश विसर्जन को लेकर आगरा वीडियो से शांति बनाए रखने की अपील की है शबाना खंडेलवाल ने कहा है कि मोहब्बत की नगरी आगरा मैं इस बार दोनों ही बड़े त्यौहार एक साथ पढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए हम सभी का दायित्व है कि दोनों ही त्योहार को मानने वाले एकता का पूरी दुनिया को एहसास चरण की आगरा सुलेह कुल की नगरी में मैं आज भी हिंदू मुस्लिम एकता कायम है आगरा के वासी एक दूसरे के त्योहार को मिलजुल कर आज भी मानते हैं हो जहां शिव की अजान और खुद की आरती ऐसा हिंदुस्तान होना चाहिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी 16 सितंबर वाले दिन हर एक जुलूस को अपनी मौजूदगी में शांतिपूर्वक निकलवाना चाहिए क्योंकि अगर मुस्लिम समाज के पैगंबर सहाब की योमे पैदाइश का दिन है तो वही भगवान गणेश जी के विसर्जन का भी दिन है इसलिए हम सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए और एक दूसरे के त्योहार में बढ़-चलकर हिस्सा लेना चाहिए।