आगराउत्तर प्रदेश

राष्टीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया

आगरा। सोशल डेवलपमेंट द्वारा यूथ हास्टल, आगरा सभागार में राष्टीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमे उच्च शिक्षण के क्षेत्र में अवदान की भूमिका में शैक्षणिक उत्कृष्टता अवार्ड वितरित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो राजेश प्रकाश उच्च शिक्षा क्षेत्रीय अधिकारी आगरा अलीगढ़ के है। विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर मारगम मधुसूदन, दिल्ली विश्वविद्यालय के है। इस कार्यक्रम में देश विदेश से 56 प्रतिभागियों को अलग अलग कार्य हेतु उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया और डॉक्टर रेशमा जैदी द्वारा लिखित पुस्तक “कला में सृजन” का भी विमोचन किया गया। यह पुस्तक बच्चो, विद्याथियो और शोधकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी होगी। जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट सुमेधा सिंह , प्रेजिडेंट कोशलेंद्र सिंह वाइस प्रेसिडेंट डा राजनेश शर्मा जी उपस्थित रहे। विशिष्ठ अथिति प्रो राजेश प्रकाश जी तथा मुख्य अथिति प्रो मारगम मधुसूदन को प्रोफेसर कुसुम लता जी, राजकीय पी जी कालेज ,देवबंद द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यकम का संचालन प्रो प्रेमलता कश्यप, गोकुलदास हिंदू कालेज मुरादाबाद और डॉक्टर बी पी सिंह, लाइब्रेरियन, डी ई आई आगरा द्वारा सयुक्त किया गया। प्रो प्रकाश जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे देश में प्रतिभा गांव से लेकर विदेशों तक में है बस उनको तलाशने की जरूरत है प्रो मधुसूदन जी ने नई शिक्षा निति के अंतर्गत शिक्षा की उच्चता की विस्तार पूर्वक व्याखान दिया प्रेसिडेंट डॉक्टर कोशलेंद सिंह जी ने एस डी एफ की जानकारी के बारे में गंभीरता से बताया। सुमेधा जी ने एस डी एफ के उद्देश्यों वा उनके कार्यकमों के बारे में बताया तथा एसडीएफ को वृहद रूप मे आगे बढ़ाने की रूपरेखा पर चर्चा की तथा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरस्कार वितरण विशिष्ठ तथा मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो आर वी सिंह, प्रो लाजवंत सिंह, प्रो सुधीर त्यागी और प्रो शिल्पा वर्मा उपस्थित रहे है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button