जेडी प्रकरण में जांच रिपोर्ट आने से पहले गायब हो गए बाबू
आगरा। जेडी प्रकरण में जांच जोरों से चल रही है। शिक्षक संगठनों ने भी दलालों के प्रति अपना रुख विरोध वाला पहले से ही कर दिया है। इस प्रक्रिया को देखते हुए जांच रिपोर्ट आने से पहले ही बाबू गायब हो रहे हैं बता दें कि इस कार्रवाई में विजिलेंस की कार्यप्रणाली संदिग्ध है। सोमवार को सर्किट हाउस में हुई पूछताछ के बाद कुछ बाबुओं की हालत खराब है। इसमें डीआईओएस नोएस और बेसिक के बाबू भी शामिल हैं। क्योंकि कई मामले ऐसे हैं जो अब इस प्रकरण की कड़ी बन रहे हैं। इसमें फर्जी नियुक्तियों के मामले भी शामिल हैं। क्योकि जेडी संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा के पास फर्जी नियुक्तियों की जांच थी। इन नियुक्तियों की पत्रावलियां इसकी अहम कड़ी है। क्योंकि इन नियुक्तियों में तार शिक्षा विभाग के कई विभागों के बाबुओं से जुडे हैं। इसके साथ ही प्रभारी जेडी मनोज गिरि के तेवर भी अब तल्ख है। उन्होंने विजिलेंस के फाइल ले जाने तक की जांच कराने की बात कही है। इसको लेकर बाबुओं में हड़कंप मचा है। अब उनकी बनायी रुपरेखा उन्हीं पर भारी पड़ने वाली है।