आगराउत्तर प्रदेश

कालाबाजारी के लिए जा रहा दस लाख का चावल पकड़ा

आगरा। राशन के चावल की कालाबाजारी का अबतक का सबसे बड़ा मामला पकड़ा गया है। पूर्ति विभाग ने रायभा गांव के पास नगला बरी में एक गोदाम पर 27 टन राशन का चावल पकड़ा है। जिस परिसर में राशन का चावल मिला है उसे खेरागढ़ निवासी सुमित अग्रवाल ने किराए पर ले रखा था। पूर्ति विभाग ने चावल और परिसर को सील कर आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रायभा न्याय पंचायत के गांव नगला बरी में स्थित कोल्ड स्टोर के पास एक गोदाम में कालाबाजारी के लिए राशन का चावल रखा गया है। छापे में एक ट्रक नंबर (एचआर 63सी 8915) में लदे हुए प्लास्टिक के 100 कट्टे, गोदाम में मैक्स लोडर गाड़ी (यूपी 83 सीटी 7939) में भी 60 कट्टे राशन के चावल के रखे हुए थे। इसके अलावा गोदाम से कुल 559 चावल के कट्टे बरामद हुए हैं। बाजार में इनकी अनुमानित कीमत करीब दस लाख रुपये बताई गई।

साले-बहनोई के खिलाफ होगा मुकदमा
संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्ति विभाग की गोदाम पर छापामार कार्रवाई देर रात तक चली। बरामद चावल और गोदाम सहित वहां मिले ट्रक व मैक्स लोडर को सीज कर दिया गया है। बुधवार को सुमित और बहनोई मनीष अग्रवाल के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button