आगराउत्तर प्रदेश

सुना है आप हर आशिक के घर तशरीफ लाते हैं मेरे घर भी हो जाए चारागाह या रसूल ललाह

आगरा जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमद ए रसूल के जलसा सीरत उन नबी एवं जुलूस का सिलसिला आज सोमवार पूरे दिन शहर भर में रहेंगे 12 रबी उल अव्वल को अल्लाह के महबूब दुनिया में तशरीफ लाए जिसकी खुशी में हम सभी उनके उम्मती जुलूस जलसा ए सीरत उन नबी मानते हैं यह कहना है इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष हाजी असलम कुरैशी का उन्होंने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर का सबसे बड़ा जुलुस से मोहम्मदी जामा मस्जिद से हाजी असलम कुरैशी एवं उत्तर प्रदेश मुस्लिम एक्शन कमेटी के अध्यक्ष हाजी बिलाल कुरेशी की कर परस्ती में निकाला जाता है जो कि इस बार भी सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से निकल जाएगा वही समूचे शहर में मुस्लिम समाज के घरों में सुबह फजर के बाद कुरान खानी की जाएगी अल्लाह के महबूब रसूले खुदा के दुनिया मैं आने की खुशी मनाई जाएगी वही रात में जलसा ए सीरत उन नबी शहर में जगह-जगह किए जाएंगे जिसमें लोहा मंडी ताजगंज नई की मंडी शहीद नगर मंटोला घाटी मामू भांजा कम्मू टोला तिलक बाजार मुगल वाटिका में चौधरी अजीमुद्दीन के संयोजन में जलसा ए सीरत उन नबी किया जाएगा जलसे मैं उलेमाओं द्वारा हजरत नबी ए करीम की पैदाइश से लेकर नबी ए करीम के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा कि उन्होंने किस तरह से दुनिया में रहकर लोगों को अल्लाह का रास्ता बताया और अल्लाह तक का रास्ता बताया अव्वल और आखिरी नबी नबी ए करीम को अल्लाह ने 12 रबी उल अव्वल के दिन फजर का समय शुरू होने से पहले हजरत मां आमना के शरीर से इस दुनिया में भेजो और इस अंधेरी दुनिया में नबी ए करीम के तशरीफ लाने के बाद रोशनी भेजी शहर के मुस्लिम इलाकों से जुलूस ए मोहम्मदी निकल जाएंगे सदर नई बस्ती ताजगंज शहीद नगर कच्ची व पक्की सराय शाहगंज लोहा मंडी टीला पाया चौकी यमुना पल्ली पार जिन खाना बालूगंज आदि मुस्लिम इलाकों से जुलूस ए मोहम्मदी बड़ी ही शान शौकत के साथ निकल जाएंगे हर मुस्लिम क्षेत्र में आमदे रसूल की खुशी मुस्लिम समाज के घरों में साफ सफाई अच्छे पकवान रसूले खुदा के नाम से फातिहा लंगर तकसीम भी किया जाता है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button