अपराधउत्तर प्रदेश

गोवर्धन में चोरों ने बनाया प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर को निशाना

आशु कौशिक

मथुरा। गोवर्धन गिरिराज धाम के प्रसिद्ध माँ मनसा देवी मंदिर पर शनिवार रात्रि चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। मनसा देवी मंदिर पर चोरी की घटना पहली बार नहीं अपितु पूर्व में भी कई बार घटित हो चुकी है मगर अभी तक किसी अपराधी को नही पकड़ा जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15/09/2024 को मन्दिर पुजारी गोविंद नारायण शर्मा प्रातः 05:00 बजे मन्दिर पर मंगला आरती करने पहुंचे तो सामान को अस्त व्यस्त पाया। इन्वर्टर के तार कटे पड़े थे। बैटरी, दो बोरा नारियल, झालर, घण्टा सहित दान पेटी में रखे लगभग दस हजार रुपये चोर चुरा ले गए। पड़ौसियों ने पाया कि बैटरी के जमीन पर खींचने के निशान बने हुए हैं तो निशानदेही पर बैटरी और नारियल के बोरे समीप में छुपे हुए मिल गए। उन्होंने तुरन्त पुलिस को 112 पर फोन कर दिया तथा पूजा खत्म कर गोवर्धन थाने में लिखित शिकायत की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। दोपहर को उoनिo हरेंद्र मलिक मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। पुजारी गोविंद नारायण शर्मा ने स्थानीय नशेबाजों पर चोरी की आशंका जताई। पड़ौसी अशोक पाठक ने बताया कि कुछ मौहल्ले के लड़के मनसा देवी मंदिर के पास स्मैक लगाते है जिनको कई बार मना किया गया परन्तु वो नहीं मानते।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button