खंदौली ब्लॉक प्रमुख ने लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी, गरीबों का सपना हुआ पूरा
आगरा। विकास खंड खंदौली कार्यालय परिसर मे प्रधानमन्त्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली ने लाभार्थियों को घर की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी, इस दौरान प्रधानमन्त्री के उड़ीसा मे हो रहे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी कराया गया प्रधानमंत्री आवास योजना मे तीन लोग आमीन खां, अब्दुल कादिर, समीना बेगम व मुख्यमंत्री आवास योजना मे दो लोग सतेंद्र ,रानी देवी इस प्रकार कुल पांच लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी गई व दो पात्र लोगो को उनके घर के स्वीकृति पत्र दिए गए सभी ग्राम पंचायत सरायदारूपा, खड़िया, आंवलखेड़ा ,खांडा, बेलोठ के रहने वाले हैं इस अवसर पर बीडीओ विजय अग्रवाल, एडीओ पंचायत पंकज यादव, एडीओ ऋषि कुमार, अवर अभियंता राजेश कुमार, सचिव राजकुमार, गौरव शर्मा, गौरव पाठक, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, यशवेंद्र कुमार, लायका सिंह, अमित रावत, रूपेंद्र चाहर, अन्य मुकेश सोनी, मनोज, मूलचंद , रामकिशोर आदि उपस्थित रहे।