आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में ऊंट घोड़ो के साथ निकाला जुलूस, पुलिस-प्रशासन ने की व्यवस्थाएं, जुलूस में गूंजा शांति, सच्चाई और अमन का संदेश

आगरा। सोमवार को बड़ी शा-ओ-शौकत के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की योम- ए-विलादत पर खंदौली कस्बे में जुलूस निकाला गया। हर जगह से नात-ए-नबी की गूंज सुनाई दी। जुलूस के दौरान नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह, हुजूर की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा की सदाएं गूंजती रहीं। इससे पहले घरों से लेकर मस्जिद और दरगाहों को रंग-बिरंगी लाइटों से बड़े ही खूबसूरत अंदाज में सजाया गया। जुलूस पर पुष्प बरसाए गए। आपको बता दें जुलूस सोमवार सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ। कस्बे के व्यापारियान स्थित बड़ी मस्जिद से शुरू हुए जुलूस में 21 ऊंट, एक दर्जन घोड़े, पांच डीजे साउंड पार्टी शामिल थे। जुलूस मुख्य बाजार व पैठ बाजार, पुराना बाजार होते हुए बाबा गुलाब शाह की दरगाह स्थित कब्रिस्तान पर समाप्त हुआ। हाजी आमीन व शकील ठेकेदार, राजू जूरैल (प्रधान), शकील अहमद कुरैशी, बिदु भाई, हाजी वकील, वेदर हुसैन, हाजी हस्सो, हाजी नादिस, इमरान, साह आलम, आश मुहम्मद, मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button