सशक्त युवा देश का भविष्य
आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के ललित कला संस्थान में परा स्नातक के विद्यार्थियों को आगरा के माननीय विधान परिषद सदस्य विधायक श्री विजय शिवहरे जी तथा विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर आशु रानी जी ने टैबलेट डिवाइस वितरण किया इस अवसर पर बोलते हुए विधान परिषद के विधायक श्री विजय शिवहरे जी ने कहां की युवा देश का भविष्य है युवाओं को प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा डिवाइस के माध्यम से अपग्रेड कर सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने समस्त छात्राओं से आह्वान किया की देश देश की प्रगति में अपनी भागीदारी दर्ज करें, इस देश को फिर से विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशुरानी जी ने ललित कला संस्थान के छात्र-छात्राओं से पेंटिंग ब्रश के साथ-साथ डिवाइस के माध्यम से सशक्त होने की बात कही तथा कहा कि फाइन आर्ट्स के छात्र भी अपने को डिजिटली सशक्त बनाएं प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं, आज कुल 33 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए, इस अवसर पर बोलते हुए ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी जी ने कहा कि यह डिवाइस बहुत महत्वपूर्ण है इसका उपयोग बहुत अच्छे से पढ़ाई के लिए करें व सशक्त बने, व प्रोफेसर संजय चौधरी ने सभी का आभार जताया व धन्यवाद ज्ञापन किया
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में दीपक कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्रों को अपने टैबलेट को सही तरीक़े से प्रयोग की जानकारी दी, कार्यक्रम का संचालन संगीत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री देवाशीष गांगुली जी द्वारा किया गया इस अवसर पर ललित कला संस्थान में नवनिर्मित सेमिनार हॉल का भी फीता काटकर विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति जी के द्वारा लोकार्पण किया गया जिसमें प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र अपना प्रेजेंटेशन की तैयारी करेंगें, डॉ ममता बंसल के संयोजन में आयोजित गणेश जी पेंटिंग का आर्ट गैलरी में माननीय कुलपति जी व माननीय विधायक श्री विजय शिवहरे जी द्वारा अवलोकन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ अरविंद राजपूत, डॉ शार्दुल मिश्रा, डॉ शीतल शर्मा, डॉ मनोज कुमार प्रोफेसर बी डी शुक्ला, प्रोफे यू एन शुक्ला, प्रोफेसर हेमा पाठक, डॉ अलका शर्मा, डॉ पारुल जुरैल, देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ गणेश कुशवाह डॉ सुनील उपाध्याय आदि शिक्षक उपस्थित रहे तथा सहयोग किया, छात्रों हेमंत गुप्ता, मोहित शर्मा, कांत शर्मा, लक्ष्मी गौतम, अनिल गुप्ता के द्वारा सहयोग किया गया, टैबलेट डिवाइस लेने के बाद छात्रों की खुशी देखने लायक थी, सभी ने सरकार का व सभी अतिथियों का आभार जताया।