आगराउत्तर प्रदेश
कालाबाजारी के लिए जा रहा चावल पकड़ा
आगरा। आगरा में सरकारी राशन की कालाबाजारी नहीं रुक रही है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पूर्ति विभाग ने राजपुर चुंगी क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर सरकारी चावल के 45 कट्टे जब्त किए। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजपुर चुंगी क्षेत्र में एचपी के पेट्रोल के बगल से जा रही सड़क पर 400 मीटर अंदर एक पुराने व जर्जर घर में सरकारी राशन का चावल बाजार में बेचने के लिए रखा हुआ है। उन्होंने दोपहर 3 बजे मकान पर छापा मारा। मकान पर ताला लगा हुआ था। उन्होंने ताला तुड़वाया और अंदर दाखिल हुए। जांच करने पर दो कमरों में राशन का चावल के 45 कट्टे रखे हुए थे।