बिना अनुमति के नहीं लगेगा कोई भी मेडिकल कैम्प : सीएमओ
आगरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुमति के जिले में कोई मेडिकल या स्वास्थ्य सम्बंधी कोई शिविर नहीं लगेंगे। सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा जनपद के समस्त गैर सरकारी संस्थानों / क्लब/सामाजिक संस्थानों को जन समुदाय/कम्युनिटी सेटअप/न्यूट्रिशन (स्कूल, कालेज, बस्तियां आदि) में समाज के विभिन्न आयु वर्गों में वैक्सीनेशन/ इनवेजिव स्वास्थ्य सेवायें बिना किसी पर्याप्त/आकस्मिक चिकित्सा बैकअप के प्रदान किये जाने के मामले संज्ञान में आये हैं। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही संवेदनशील विषय है। उन्होंने सभी संस्थानों को निर्देशित किया है कि किसी भी गैर सरकारी संस्थान क्लब द्वारा जन समुदाय/कम्युनिटी स्तर (स्कूल, कालेज, बस्तियां आदि) पर वैक्सीनेशन/इनवेजिव चिकित्सीय सेवायें या कैम्प उनकी पूर्व अनुमति लेने के पश्चात ही लगाए जा सकेंगे। इससे सम्बन्धित नोडल अधिकारी डा. पियूष जैन को प्रत्येक कैम्प की सूचना देना तथा प्रत्येक कैम्प के बाद लाभार्थियों की पूर्व सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में उपल्बध कराना अनिवार्य रहेगा। अन्यथा की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी उपरोक्त संस्था/क्लब की होगी।