उत्तर प्रदेश

सरदार पटेल से प्रेरणा लें विद्यार्थी

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

कचाटीपुर,कन्नौज। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह सरदार बल्लभ भाई पटेल से राष्ट्रभक्ति और प्रशासनिक कुशलता की प्रेरणा लें। पढ़ाई के साथ ही समाज और देश के प्रति अपने दायित्व को समझने और उसका निर्वाह करना चाहिए।
राज्य सूचना आयुक जनपद कन्नौज
कचाटीपुर के सरदार पटेल कॉलेज में विद्यार्थियों से संवाद कर रहे था। उन्होंने कालेज परिसर में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और फिर उप प्रधानमंत्री के रूप में सरदार पटेल के विलक्षण योगदान का उल्लेख किया। कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में देश के किसानों को जोड़ा। स्वतंत्रता के बाद भारत की एकता को कायम रखना सभी रियासतों को जोड़ने को कार्य किया। वह राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button