अपराधआगराउत्तर प्रदेश

ड्राई फ्रूट व्यापारी के स्कूटर से साढ़े चार लाख उड़ाने के आरोपी दबोचे

आगरा। कोतवाली पुलिस ने ड्राई फ्रूट व्यापारी के स्कूटर से 4.50 लाख रुपये चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। दोनों के कब्जे से 2.20 लाख रुपये, दो मोबाइल, एक बैग व अन्य सामान बरामद किया।
बृजधाम कमला नगर निवासी व्यापारी विश्वास अग्रवाल ड्राई फ्रूट व्यापारी हैं। उन्होंने थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि 31 दिसंबर को वह घर से स्कूटर की डिग्गी में रखकर 4.50 लाख रुपये लेकर दुकान पर आए थे। स्कूटर दुकान के बाहर खड़ा कर काम करने लगे। कुछ देर बाद डिग्गी खोलकर देखी तो रुपये गायब थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की। गुरुवार को थाना इरादतनगर के गांव पनौता निवासी शैलेंद्र और थाना मलपुरा के भाईगांव निवासी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया। शाहगंज के खेरिया मोड़ निवासी तीसरे आरोपी बंटी की तलाश की जा रही है।

बंटी ने बनाया था चोरी का प्लान
आरोपी शैलेंद्र ने बताया कि उसके दोस्त बंटी ने बताया कि चित्तीखाने में एक व्यापारी अपना स्कूटर खड़ा करता है। उसकी डिग्गी में लाखों रुपये रखे होते हैं। दोनों ने सोतेल को चोरी का प्लान बताकर अपने साथ मिला लिया। 31 दिसंबर को शैलेंद्र ने सोहेल के साथ मिलकर रुपये चोरी कर लिए। अकेला लेकर चला गया। बाद में दोस्तों को बताया कि सिर्फ 1.50 लाख रुपये मिले हैं। वह तीनों ने बांट लिए थे। बचे 2.20 लाख आरोपी शैलेंद्र ने अपने पास रख लिए थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button