आगराउत्तर प्रदेश
फांसी लगाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस, बचाई जान
आगरा। पारिवारिक विवाद के कारण फांसी लगाने का प्रयास कर रहे युवक को यूपी 112 की टीम की त्वरित कार्रवाई ने बचा लिया। समय से अस्पताल पहुंचाया और इलाज से जान बच गई। बुधवार को पीआरवी 6158 को थाना सिकंदरा के शाखीपुरम में भरत विहार कॉलोनी से सूचना मिली। कॉलर ने बताया कि उसके पति कपिल ने फांसी लगा ली। टीम में सदस्य होमगार्ड कमांडर राजेश कुमार, सब कमांडर घनश्याम सिंह एवं मुख्य आरक्षी चालक दयाशंकर रहे।