आगराउत्तर प्रदेश

श्री राम सेवा मिशन और बीएन परिवार ने ‘अपनी-अपने राम’ का आमंत्रण पत्र किया जारी

आगरा। सीताराम चरित अति पावन, मधुर सरस और अति मन भावन। पुनि पुनि कितनेहू सुने सुनाए, हिय की प्यास बुझत न बुझाए.. कुछ इसी मनोभाव के साथ श्री राम सेवा मिशन और बीएन परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 18-19 जनवरी को शाम 4:00 बजे से ‘अपने-अपने राम’ कार्यक्रम का आयोजन ताज नगरी फेस-टू, फतेहाबाद रोड स्थित जेपी वेडिंग स्क्वायर में किया जाएगा।
विश्व विख्यात राम कथा मर्मज्ञ एवं युग वक्ता डॉ. कुमार विश्वास अपनी सरस वाणी द्वारा 2 दिन में 10 हजार से अधिक आगरा वासियों को भगवान राम के दिव्य चरित्र के मार्मिक प्रसंगों का वर्णन करेंगे।
शुक्रवार को होटल होलीडे इन में बीएन परिवार के मुखिया और श्रीराम सेवा मिशन के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने समारोह का आमंत्रण पत्र जारी करते हुए बताया कि श्री राम सेवा मिशन पिछले 12 वर्ष से भगवान राम का काम कर रहा है। हमने श्री राम जी की सेवा का बीड़ा कंधों पर उठाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ही इस कार्यक्रम का आयोजन आगरा में किया जा रहा है। आगरा में इसलिए क्योंकि इस मिट्टी से मैं जुड़ा हूं। यहां मैंने जन्म लिया है। हमारी कोशिश है कि भगवान राम के संबंध में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युगवक्ता डॉ. कुमार विश्वास के विचार आगरा के जन-जन तक रूबरू पहुंचें।
उन्होंने बताया कि शाम 4:00 बजे से डॉ. कुमार विश्वास मंच पर अपने-अपने राम कार्यक्रम शुरू कर देंगे। राम कथा अनुरागियों के लिए अयोध्या, काशी और मथुरा सहित तीन कैटेगरी में प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। एक बार में लगभग 10 हजार लोग कथा का रसपान कर सकेंगे। सभी के लिए भोजन प्रसादी सहित निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आमंत्रित लोगों को प्रवेश क्यूआर कोड से मिलेगा वहीं अन्य लोग आधार कार्ड के माध्यम से प्रवेश पा सकेंगे। उनके लिए अलग से ओपन एलईडी की व्यवस्था की जा रही है। आधार कार्ड की अनिवार्यता के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि हम केवल सनातनी हिंदुओं को ही प्रवेश देना चाहते हैं इसलिए आधार कार्ड अनिवार्य किया है।
इस दौरान बीएन परिवार के मुखिया अजय अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग सिन्हा, अनिल वर्मा एडवोकेट, एडवोकेट अशोक चौबे डीजीसी, संजय गोयल (स्पीड कलर लैब), रंजीत सामा, अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि रमेश मुस्कान और गौरव त्रिपाठी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button