आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली क्षेत्र पंचायत की बैठक में 2.30 करोड़ के हुए प्रस्ताव पारित

आगरा। विकास खंड खंदौली कार्यालय परिसर मे क्षेत्र पंचायत खंदौली की वार्षिक बैठक का आयोजन आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता मे हुआ, बैठक मे लगभग 2.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 42 सड़को सहित नाली निर्माण के प्रस्ताव सम्मिलित किए गए जिसमे ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायतों के कार्य शामिल है ग्राम पंचायत खांडा , सोरई, धोहर्रा , गदपुरा, रहनखुर्द , चौकड़ा, आवलखेड़ा, सेवरा, भागुपुर , शेरखा के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने प्रस्ताव दिए , खांडा ग्राम मे अंत्येष्टि स्थल , ग्राम खड़िया मे बारात घर , ग्राम पुरा लोधी मे आगनवाड़ी केंद्र बनाये जाने सहित सड़के , नाली , पुलिया , शोचालय निर्माण , प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित योजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए बैठक मे समाज कल्याण ,बाल विकास , कृषि, मनरेगा, पंचायत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय अग्रवाल, अवर अभियंता राजेश कुमार , रमाकांत लेखाकार, एडीओ पंचायत पंकज यादव , एडीओ आइएसबी ऋषि कुमार , अशफाक, एपीओ , सचिव राजकुमार, गौरव शर्मा, गौरव पाठक, संजय सिंह ,लायका कुमारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्रजराज सिंह , सुधा कुमारी , योगेंद्र यादव, साधु यादव , मुकेश मास्टर, कैलाश चंद, सुदामा , धीरज यादव , शिव कुमार सिंह , ऋषि कुमार , ग्राम प्रधान राजीव गिरी, सुंदर बघेल , रतीस राघव आदि मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button