आगराउत्तर प्रदेश

रक्तदान महाशिविर का आयोजन

दिनेश अगरिया

आगरा। मानव सेवा में समर्पित आगरा की अग्रणी संस्था समत्व फाउंडेशन द्वारा बाल भवन विद्यालय रश्मि विहार शमशाबाद रोड पर रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आगरा फिरोजाबाद एम.एल.सी. विजय शिवहरे ,पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह और भाकियू अध्यक्ष दीपक तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समत्व फॉउंडेशन के अध्यक्ष लाल सिंह धाकरे महासचिव दिनेश अगरिया और सरंक्षक एम पी सिंह जादौन रमन गुप्ता आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि विजय शिवहरे ने रक्तवीरो को सम्मानित कर कहा कि समत्व फाउंडेशन के इस अनूठे प्रयास को सलाम करता हूं इस संस्था का यह कार्य आगरा ही नही बल्कि प्रदेश में प्रेरणा का काम करेगा। पूर्व विधायक डॉ राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मानव जीवन के लिए समर्पित संस्था सक्षम धाकरे की स्मृति में निरन्तर तीन वर्षों से समत्व फाउंडेशन का यह कार्यक्रम अनुकरणीय है एक यूनिट रक्त से तीन नही पांच लोगों की सहायता होती है। संस्था के प्रवक्ता दिनेश अगरिया ने बताया कि हमारी यह संस्था समत्व फाउंडेशन पिछले तीन वर्ष से लगातार रक्तदान का कार्यक्रम करती आ रही है पिछले वर्ष 80 यूनिट और इस वर्ष 92 यूनिट का योगदान मिला है समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर सम्पन्न हुया सभी रक्त दानदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया 92 यूनिट रक्तदान के लिये समत्व फाउंडेशन की टीम ने सभी रक्तवीर यौद्धाओं का धन्यवाद दिया। 59 वर्षीय रामसेवक ने 51 वी बार रक्तदान किया।शमसाबाद की सामाजिक संस्था श्रीनाथजी सेवा संस्थान के पवन अग्रवाल ने भी अपनी टीम के साथ रक्तदान किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशिकांत पाराशर ,रमन गुप्ता, एम पी सिंह उदयपाल सिंह जादौन, बृजमोहन तोमर, शैलेंद्र तोमर ,तरुण उपाध्याय ,राघवेंद्र शर्मा ,वीरेंद्र शर्मा , वीरबल धाकरे विनोद जादौन राणा भट्टाचार्य आदि ने सहयोग किया।।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button