बस में यात्री के बैग से लाखों के आभूषण पार
आगरा। बिजलीघर बस अड्डे से बस में सवार होकर अपने गांव जा रहे एक व्यक्ति के बैग से लाखों रुपये कीमत के जेवरात चोरी हो गए। घर जाकर उसने बैग खोला तो होश उड़ गए। पीड़ित ने थाना बसई अरेला में तहरीर दी है। गांव कांकड़ खेड़ा निवासी भागीरथ ओझा का पुत्र सूरज ओझा दिल्ली में रहता है। अपने गांव कांकड़ खेड़ा जाने के लिए 17 जनवरी को दिल्ली से आगरा पहुंचा। सूरज ने बिजलीघर बस अड्डे से 12:30 बजे स्याहीपुरा (बाह) के लिए बस पकड़ी थी। बस कंडक्टर के कहने पर उसने अपना बैग पिछली सीट के पास रख दिया और खुद बीच की सीट पर जाकर बैठ गया। पिछली सीट पर
पहले से ही कई लोग बैठे हुए थे। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि आगरा से चलकर बस डौकी पर रुकी और वहां कुछ सवारियां उतरीं। इसके बाद फतेहाबाद, अरनौटा और बांके की ठार पर भी कुछ यात्री बस से उतरे। सूरज स्याहीपुरा पर बस से उतरकर अपने घर पहुंचा। घर में सूरज ने अपना बैग खोला तो देखा कि कपड़ों की पैकिंग फटी हुई थी और उसमें रखे जेवरात गायब थे। सूरज ने बताया कि बैग से गले का एक हार, एक मांग टीका, दो झुमकी और एक कमरबंद चोरी हुआ है। गायब आभूषणों की कीमत लाखों में है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।