आगराउत्तर प्रदेश

नाले के ऊपर बनी तीन दुकानें गिरीं, लाखों रुपये का नुकसान

आगरा। मंटोला सुभाष बाजार में बुधवार की सुबह तड़के नाले का लिंटर गिर गया। जिससे नाले के ऊपर बनी तीन दुकानें ढह गई। जानकारी मिलने पर पुलिस और नगर निगम की टीम ने पहुंचकर बुलडोजर की सहायता से नाले में गिरे सामान को निकाला। दुकानदारों का लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
सुभाष बाजार में ढके हुए नाले के ऊपर टिनशेड व दीवार लगाकर दुकानें बना ली गई हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे नाले का लिंटर अचानक से गिर गया। इसमें बल्केश्वर निवासी विनोद अग्रवाल, जीवनी मंडी निवासी मदनलाल और काजीपाड़ा निवासी अमित की दुकान ढह गई। नाले में मलबे के साथ ही कपड़े भी गिर गए। घटना की जानकारी होते ही दुकानदार मौके पर पहुंच गए। सूचना पर नगर निगम की टीम भी आ गई। टीम ने दो बुलडोजर की सहायता से नाले में गिरे सामान को बाहर निकलवाया। दुकानदार अमित का सात लाख, विनोद और मदनलाल का तीन-तीन लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात 9:30 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। सुबह छह बजे बाजार के चौकीदार ने फोन करके घटना की जानकारी दी। तीनों दुकानदार वर्षों से दुकान चला रहे हैं। चिंता सता रही है कि दोबारा दुकान नहीं बना सके तो क्या होगा। रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button