आगराउत्तर प्रदेश

हाइवे पर नाले चोक, बरहन और तहसील चौराहे पर फ्लाईओवर की भी मांग, ग्राम प्रधान ने पीडी को सौंपा ज्ञापन

डीके श्रीवास्तव

आगरा। एत्मादपुर हाइवे स्थित ग्राम पंचायत भागूपुर पर सर्विस रोड के बराबर से बने नाले चोक होने के चलते जलभराव की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान ने परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को ग्राम पंचायत भागूपुर के ग्राम प्रधान राकेश यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना अधिकारी संजय वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भागूपुर फ्लाईओवर के बराबर से सर्विस रोड़ पर बने नालों की कई महीनों से सफाई नहीं होने से सर्विस रोड पर जलभराव रहता है। इसके चलते राहगीरो को आवागमन में दिक्कत होती है। उक्त समस्या को लेकर नालों की जल्द सफाई कराई जाए। वही ग्राम प्रधान ने एत्मादपुर के तहसील चौराहा व बरहन तिराहे पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोगो को हो रही समस्या को लेकर उक्त दोनों स्थानों पर फ्लाई ओवर बनवाने की भी मांग की। जिस पर पीडी ने जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button