आगराउत्तर प्रदेश
आप्टा ने किया खाद्य सामग्री का वितरण
आगरा। आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) की ओर से दिव्यांग छात्रों के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। संस्था की कृष्ण-सुदामा योजना के तहत रुनकता स्थित सूरकुटी व वृद्ध आश्रम में दिव्यांग बच्चों व वृद्धजनों को विभिन्न खाद्य पदार्थ और कंबलों का वितरण किया। संस्थापक डॉ. सुनील उपाध्याय ने बताया कि आप्टा के शिक्षक साथियों के साथ मिलकर बच्चों को खाद्य सामग्री और कंबल का वितरण किया। शिक्षकों की इस पहल को सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर मुकेश मिरचंदानी, अनिल रजवानी, पवन धनवानी राजकुमार गुप्ता, पलाश अग्रवाल, विश्वदीप मौजूद रहे।