आगराउत्तर प्रदेश
हर्ष फायरिंग वाला गिरफ्तार, कारतूस बरामद

आगरा। बाह में बंदूक से फायरिंग करने का सोशल मीडिया पर जिस युवक का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में चालान किया है। सोशल मीडिया पर युवक का बंदूक से फायरिंग किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। एसओ बाह सुरेश चन्द ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आने के बाद छानबीन की गई। जांच में पता चला कि फायरिंग करने वाला युवक बिजकौली का नितेश यादव है। शुक्रवार को बटेश्वर बिजली घर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर बंदूक और पांच कारतूस बरामद किए हैं।