आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में कोचिंग सेंटर के बाहर छात्रों पर लाठियों से जानलेवा हमला

आगरा। कस्बा खंदौली के सैमरा मार्ग स्थित कोचिंग में पढ़ रहे दो छात्रो पर बाहरी छात्रों ने हमला कर दिया। उनको कोचिंग से बाहर निकालकर पंच और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आते ही हमला करने वाले छात्र मौके से भाग गए।
गांव नगला अर्जुन मौजा सैमरा निवासी छात्र पंकज ने बताया कि वह शिवाय इंटर कालेज गोविंदपुर (सादाबाद) में पढ़ता है। दो दिन पूर्व स्कूल मे दूसरे गांव के एक छात्र से विवाद हो गया था। तब उसने देख लेने की धमकी दी थी। शुक्रवार शाम पंकज और उसका दोस्त निलिख खंदौली-सैमरा
मार्ग पर शिव कुमार की कोचिंग में पढ़ रहे थे। तब उन पर बाहरी छात्रों ने हमला बोल दिया। पंकज को कोचिंग से खींच कर पीटना शुरू कर दिया। निखिल जब वचाब में आया तो उस पर भी पंच व लाठी-डंडों से प्रहार किए गए। पंकज और निखिल घायल हो गए। राहगीरों
ने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। हमलावर छात्र मौके से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button