आगराउत्तर प्रदेश

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक 12 फरवरी को

डीके श्रीवास्तव

आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) आगरा द्वारा आगामी 12 फरवरी 2025 को जनपद स्तरीय वार्षिक बैठक संजय पैलेस में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में यूटा की आगरा जिला इकाई विस्तार एवं आगरा जनपद के समस्त विकास खण्डों की इकाई का पुनर्गठन होगा।

बैठक में विस्तार एवं पुनर्गठन के अतिरिक्त शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, शिक्षकों की समस्याओं का समाधान, एवं लंबित प्रकरणों, आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

यूटा के जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार कुशवाह ने कहा, “यह बैठक जिला एवं ब्लॉक इकाइयों के पुनर्गठन के साथ-साथ शिक्षकों की आवाज को मजबूत करने और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित की जा रही है।”

बैठक में यूटा के ब्लॉक एवं जिला पदाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button