अपराधउत्तर प्रदेशहाथरस

सादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार

हाथरस। सादाबाद में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात का पुलिस ने मात्र 36 घंटों में सफल खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक को मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी है। सभी आरोपी स्थानीय कस्बे के ही रहने वाले हैं।

आपको बता दें घटना के अनुसार, कस्बे के एक सर्राफा व्यापारी मनोज कुमार वर्मा और उनके पुत्र हर्ष वर्मा से बदमाशों ने शाम के समय व्यस्त सड़क पर उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर करीब 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए थे। साथ ही बदमाश उनका एक्टिवा स्कूटर भी लेकर फरार हो गए थे। इस सफल कार्रवाई के क्षेत्रीय विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू भैया ने सराहना की है। विधायक ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई दर्शाती है कि अगर वह चाहे तो हर छोटी-बड़ी घटना का खुलासा कर सकती है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button