उत्तर प्रदेशहाथरस

बालाजी कोल्ड का सत्र हवनयज्ञ के साथ शुरू

हाथरस। सासनी-विजयगढ मार्ग नगला विजैया स्थित श्री बालाजी आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज का आचार्यों द्वारा विधिवत वेदमंत्र पाठ के साथ पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ कर शुभारंभ किया गया। वहीं कोल्ड में किसानों को उपहार भेंट किए गये।
बुधवार को आचार्य राजकृष्ण शास्त्री ने श्री बालाजी आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज के शुभारंभ से पूर्व वेदमंत्र पाठ के साथ हवन यज्ञ कराया। जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती अंजली सोलंकी उनके पति महेन्द्र सोलंकी एवं आईस कोल्ड स्टोरेज परिवार द्वारा आहूतिंया देकर मंगलकामना की गई। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति ने बताया कि किसानों के आलू रखने के लिए सीओ2 रिमूबर सिस्टम, विद्युत न होने पर जैनसेट, आधुनिक आॅटोमौटिक एलपीआर सिस्टम, शुगर फ्री आलू भंडारण क्षमता के साथ किसानों के लिए विभिन्न सुविधायें उपलब्ध हैं। यहां किसान आलू उत्पादन का ऊंचा मूल्य एक मुश्त भुगतान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि किसान जिस तरह कमरतोड मेहनत करता है तो उसे कोल्डस्वामियों द्वारा पूरा लाभ दिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज संबधित समस्या के अलावा यदि किसान को कोई और समस्या है तो उसका साथ देने के लिए वह हरपल तैयार हैं, उन्होंने किसानों को उपहार भी बांटे। इस दौरान ठा. सुखवीर सिंह, ठा. धुरेन्द्र सिह राघव, संतोष चैधरी, ठाकुर किशन सिंह, पवन चैहान, मनवीर चैधरी, मुकुल ठाकुर, देवेश शर्मा फौजी, ठाकुर हरवीर सिंह तोमर, अरविंद तोमर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरीशंकर वाष्ष्र्णेय, चैधरी अजब सिंह, सुबेश तोमर, अरुण ठाकुर आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button