यूनियन बैंक के द्वारा एम एस एम ई आउटरीच कैंप का आयोजन, सांसद राजकुमार चाहर ने किया शुभारंभ

आगरा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ब्रहस्पतिवार को सिकंदरा स्थित रवि नर्सिंग संस्थान मे एम एस एम ई आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जहां बैंक द्वारा लघु उद्यमियो को ऋन्न सुविधा योजनाओ की जानकारी दी गयी । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्री राजकुमार चाहर ने किया। उन्होने कहा कि छोटे छोटे व्यवसाय सुचारु करने के लिए व उनको बढ़ावा देने के लिए बैंकिंग ऋन्न कि आवश्यकता होती है। महिला समूह को रोजगार के रूप में ऋन्न देने तथा महिलाओ रोजगार मजबूती के लिए ऋन्न देने के सरल तरीके उपलब्ध कराने मे बैंक ने कदम बढ़ाया है जो कि सरहनीय है। मौके पर उपस्थित क्षेत्र के लघु उद्योग से जुड़े लोगों से इन योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से महाप्रबंधक श्री विकाश कुमार (केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई) ने बताया की उन्होने ऋन्न उपलब्ध कराने के बहुत सरल एवं डिजिटल तरीको के बारे मे भी बताया। कैंप के दौरान बहुत सारे सम्मानित ग्राहको को ऋन्न स्वीकृति पत्र भी दिये गए। इस कैम्प का उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र के ग्राहकों को बैंक के उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना था। इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय आगरा के उप क्षेत्र प्रमुख श्री सुधीर कुमार गुप्ता एवं श्री तेजपाल सिंह एवं एमएलपी प्रमुख श्री पवन लाहिरी ने ग्राहकों के साथ बातचीत की और उनकी वित्तीय जरूरतों को समझने का प्रयास किया। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, आगरा के उप महाप्रबंधक श्री देवेंद्र कुमार चौबे ने कहा, “हमारा उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र के ग्राहकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करना है। हमें उम्मीद है कि यह कैम्प हमारे ग्राहकों के लिए उपयोगी साबित होगा। इस कैम्प के माध्यम से, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमएसएमई क्षेत्र के ग्राहकों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने का प्रयास किया है।