उत्तर प्रदेशलखनऊ
मिनिएचर आर्टिस्ट ने राज्य सूचना आयुक्त को भेंट की कलाकृति
राजभवन संग्रहालय में भी कलाकृति

लखनऊ। दाल और चावल के दानों पर अनोखी कलाकृति बनाने वाली मनीषा गुप्ता ने राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सूचना आयुक्त को अपनी कलाकृति भेंट की। वह ड्राइंग और आर्ट की टीचर है। कुछ दिन पहले उनकी मिनिएचर पेन्टिंग को राजभवन कला संग्रहालय में स्थान मिला। इसमें उनके द्वारा चावल और अरहर के दाने पर बनाई गई कलाकृति है।