उत्तर प्रदेशमथुरा

बिरज में होरी

मथुरा। द्वापर युग से ही बिरज की होरी प्रसिद्ध है। विगत कुछ वर्षों में यह रंगोत्सव पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया गया। देश विदेश से लोग इसको देखने आते है। रंगोत्सव में शामिल होते है।इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव का भव्य शुभारंभ किया। उन्होंने लाडली जी महाराज मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। फूलों व लड्डूमार होली खेलकर रंगोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि यहां काशी, अयोध्या और मथुरा जैसे तीन बड़े तीर्थ स्थल हैं, जो सनातन धर्म और एकता के प्रतीक हैं। देश में विरासत और विकास की नई परम्परा स्थापित हुई है, जिसका उदाहरण हाल ही में सम्पन्न प्रयागराज महाकुंभ में देखने को मिला।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button