17वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आगरा। युवा संसद (यूथ पार्लियामेंट) एक ऐसा मंच है जहां युवा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझते हैं, विचार विमर्श करते हैं और नीति निर्धारण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। युवाओं को वाद विवाद निर्णय लेने और नेतृत्व कौशल विकसित करने में यूथ पार्लियामेंट मदद करता है।
ऐसा ही नजारा था दयालबाग विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सभागार का जहां 29 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे विराजमान थी राष्ट्रीय युवा संसद, जिसमें मंत्रिमंडल के साथ-साथ मौजूद था विपक्ष, ज्वलंत मुद्दे जिनका वायदा सरकार द्वारा पूर्व में किया गया था लेकिन यह अभी तक क्यों पूर्ण नहीं हो पाए ?
इसका जवाब दे रहे थे देश के युवा मंत्री।
प्रश्न काल में विपक्ष द्वारा औद्योगिक कचरा निष्पादन अवैध निर्माण और अवैध खनन के कारण हमारे कृषि भूमि और पर्यावरण पर भारी संकट खड़ा हो गया है, सरकार इस गंभीर विषय पर क्या प्रभावी कदम उठा रही है ? उत्कर्ष गर्ग ने सरकार पर प्रहार करते हुए सवाल पूछे तो उसका जवाब दिया कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री आदित्य सिंह ने।
बिल पेश किया कानून और न्याय मंत्री प्रगति उपाध्याय ने जिसमें समान नागरिक संहिता विधयक रखा गया।
गंभीर मुद्दों पर चर्चा के दौरान कभी-कभी विपक्ष की ओर से सरकार पर कटाक्ष भी किए गए।
युवा संसद में प्रधानमंत्री का किरदार निभा रहे थे उज्ज्वल शर्मा।
युवा संसद की अध्यक्षता की अमोली सत्संगी ने।
निर्णायक मंडल में थे डॉक्टर बंगाली सिंह, पूर्व सदस्य, लोकसभा, हाथरस,प्रोफेसर एस0पी0 सिंह, कुल सचिव, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना प्रोफेसर अजय तनेजा, प्रो वाइस चांसलर, आगरा।
राष्ट्रीय युवा संसद समन्वयक डॉ जसप्रीत कौर ने अपने उद्बोधन में बताया कि युवा संसद प्रतियोगिता छात्रों को संसदीय शैली की बहस चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका देता है इसका मकसद छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना और संसदीय जागरूकता को बढ़ाना है।
मुख्य अतिथि विधायक, श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी ने युवा सांसदों को हृदय से बधाई दी और विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनको आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि पार्षद श्री भरत शर्मा ने सभी छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की।
86 वर्ष के डॉक्टर बंगाली सिंह, पूर्व सदस्य लोकसभा, हाथरस की उपस्थिति संस्थान के लिए गौरव के पल थे उत्तर प्रदेश विधानसभा में कई बार एवं लोकसभा में हाथरस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सादगी के सशक्त हस्ताक्षर जन सेवा के सजग प्रहरी ने सभी को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संस्थान निदेशक प्रोफेसर सी पटवर्धन ने किया।
निर्णायक मंडल प्रोफेसर एसपी सिंह कुलसचिव, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना, प्रोफेसर अजय तनेजा, प्रो वाइस चांसलर, आगरा, डॉ बंगाली सिंह, पूर्व सदस्य लोकसभा हाथरस, मुख्य अतिथि, विधायक, श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि श्री भरत शर्मा, पार्षद को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सी पटवर्धन द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया और संस्थान में उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कविता रायजादा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक, प्रो जसप्रीत कौर ने किया।
इस अवसर पर संस्थान कुलसचिव, डॉक्टर आनंद मोहन, कोषाध्यक्ष, श्रीमती स्नेह बिजलानी उपस्थित थे
आयोजक मंडल में प्रोफेसर एस0के0 चौहान, प्रोफेसर नंदिता दास, डीजी राव, डॉक्टर मंजू श्रीवास्तव, डॉ सुधीर वर्मा, डॉ लौलीन, डॉ निश्चित गौड़, डॉ सुभाक्षी सोनकर, डॉ रजनीश, डॉ बजरंग भूषण,डॉ सत्येंद्र सिंह सिसोदियाआदि उपस्थित थे।