डॉ अम्बेडकर जयंती पर विभिन्न स्थानों पर हुए आयोजन

आगरा। ब्लॉक खंदौली कार्यालय परिसर मे ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं ग्राम पंचायत हाजीपुरखेड़ा मे स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि डा अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि एक महान विचारक, समाज सुधारक, शिक्षाविद, अर्थशास्त्री और कानून विशेषज्ञ भी थे, उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी समाज को नई दिशा दी, उनके विचार आज भी हमें समतामूलक समाज निर्माण की प्रेरणा देते हैं इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय अग्रवाल, एडीओ पंचायत पंकज यादव, सचिव गौरव पाठक, गौरव शर्मा, लाइका कुमारी, बृजमोहन, यशवेंद्र, वीरेन्द्र, संजय, अमित रावत , देवेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा , गौतम प्रधान, होशियार सिंह, नरेंद्र सिकरवार, आनंद कुमार, अनीता कुमारी, रेशमपाल , चंद्रमोहन प्रजापति सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।