आगराउत्तर प्रदेश

हरी वसुंधरा संस्था कर रही वर्षों से पशु पक्षियों की सेवा

डीके श्रीवास्तव

आगरा। आज हरी वसुंधरा सेवा संस्थान ने जयपुर हाउस के पार्क में पंछियों के लिए परिंडे ( पानी के बर्तन) जगह जगह रखवाए संस्था की संस्थापक अध्यक्ष अनुराधा शर्मा ने कहा कि अक्सर तेज गर्मी में पंछी बिना पानी के मर जाते हैं इसलिए हर साल हम लोग पक्षियों के लिए परिंडे रखवाते हैं पार्कों में मंदिरों में और अन्य जगहों पर हम गर्मियों में परिंडे रखते हैं और ये संदेश दिया की गर्मियों में पशु पक्षियों का विशेष ख्याल रखा जाए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए कार्यक्रम में उपस्थित रहे_ निशी शर्मा अनूप बंसल,अखंड प्रताप ,कोहिनूर सिंह, अंजना असीजा, सतीश गहलोत, सचिन चौधरी, शिवेंद्र वर्मा, कृष्ण धाकड़,वन्दनाशर्मा,अलका मिश्रा,नताशा शर्मा

Share this post to -

Related Articles

Back to top button