मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, यमुना शुद्धिकरण, घाटों के सौंदर्यकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा
डीके श्रीवास्तव

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आगरा से गए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि यमुना की सफाई के बाद ही रबर चेक डेम का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिनिधिमंडल ने यमुना शुद्धिकरण, घाटों के सौंदर्यकरण और विश्व के प्राचीनतम सोनभद्र फॉसिल पार्क के संरक्षण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने बताया कि जहां तक बैराज अथवा रबर डैम की बात है, वह तब ही बनेगा जब यमुना की सफाई हो जायेगी, अन्यथा वहां कचरा जमा हो जायेगा और पानी अधिक दूषित हो जायेगा। डॉ देवाशीष भट्टाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यमुना किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नियमित रूप से कराने को कहा, जिससे जनसहभागिता बढ़े। इस अवसर पर महंत नंदन श्रोत्रिय ने मुख्यमंत्री को श्री मथुराधीश महाराज की फोटो भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में सुशील गोस्वामी व अतुल तिवारी भी शामिल रहे।