उत्तर प्रदेश

भक्ति शक्ति और बुद्धि का संगम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्री अयोध्या धाम में श्री हनुमत् कथा मण्डपम् का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री हनुमानगढ़ी एक ऐसी विरासत है, जिसने योद्धाभाव के साथ स्वयं को सनातन धर्म की रक्षा के लिए तत्पर किया है। नये भारत में यह योद्धाभाव बोद्धा के रूप में सबके सामने आ गया है, जब इस श्री हनुमत् कथा मण्डपम् के भव्य स्वरूप को हम देख रहे हैं। श्री हनुमानगढ़ी अब भक्ति और शक्ति के साथ-साथ बुद्धि और युक्ति का भी संगम बन गया है। यह कथा मण्डपम् पूज्य संत बाबा अभयरामदास जी महाराज की भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है। श्री हनुमान जी महाराज त्रेता युग के प्राचीन टीले हनुमानगढ़ी में निवास कर अयोध्या धाम की रक्षा के उत्तरदायित्व का निर्वहन करते थे। पूज्य सन्त बाबा अभयरामदास जी महाराज की कृपा से हमें आज श्री हनुमानगढ़ी का यह स्वरूप देखने को मिल रहा है। उन्होंने वैष्णव अखाड़ों की इस जन्मभूमि पर भारत के सनातन धर्म की रक्षा के अभियान को आगे बढ़ाया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button