आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली के जलभराव समस्या का ब्लॉक प्रमुख ने किया अधिकारियों के साथ निरीक्षण, जलभराव से ग्रामीणों और यात्रियों को अब मिलेगी निजात

आगरा। खंदौली मे पिछले कई वर्षों से हो रहे विकराल जलभराव समस्या के स्थायी समाधान के लिए ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आगरा को आदेश दिए थे तत्क्रम मे ब्लॉक प्रमुख के साथ परियोजना निदेशक, पीडब्लूडी अधिशाषी अभियंता, उपजिलाधिकारी एतमादपुर, जिला पंचायतराज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी , सहायक विकास अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग के मंडल अधिकारी ने समस्या का मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए तालाबों, नालों पर हो रहे अतिक्रमण की स्थिति को देखा , ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जल्द ही खंदौली मे हो रहे जलभराव से ग्रामीणों और यात्रियों को निजात मिलेगी।