आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में आखिर क्यों किया जा रहा है हादसे का इंतज़ार

आगरा। खन्दौली ब्लॉक के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक पीपल का सूखा पेड़ खड़ा हुआ है जोकि किसी भी समय गिर सकता है इसे गिरने से जान, माल की हानि होना पूर्ण रूप से तय है क्या जिम्मेदार अधिकारी और सत्ताधारी नेताओं को यह दिखाई नही देता है जबकि इसकी शिकायत सम्मानीय नागरिक के द्वारा छह माह पूर्व हि कर दी गयी है लेकिन अभी तक ज़िम्मेदार अधिकारी इस कार्य को करने में असफल रहे है भाकियू (टिकैत) के किसान नेता मनीष पंडित ने इस कार्य की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है की क्षेत्रीय नागरिक और राहगीरों के जीवन के साथ खिलवाड किया जा रहा है किसी के साथ कोई हादसा होता है तो वह हादसा एक षड्यंत्र कहलायेगा जोकि ज़िम्मेदारी न निभाने वाले अधिकारियों की भ्रष्टतंत्र भरी नियत को साफ करेगा।