सरकार नर्सिंग होम में हुए हंगामे के बीच पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले अब निशाने पर

आगरा। सरकार नर्सिंग होम में हुए हंगामे के बीच पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले अब निशाने पर हैं। पुलिस की और से ऐसे लोगों को चिनिहित किया जा रहा है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, इंटरनेट मीडिया पर प्रस्तारित वीडियो को भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। देहली गेट स्थित सरकार नर्सिंग होम में शुक्रवार को रात की फर्श पर डा. भीमराव आंबेडकर और गौतम युद्ध की फोटो वाले टाइल्स लगे होने के बाद भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता भी की गई। सिपाही को बर्वे खोंपी गई। पुलिस अभद्रता करने वालों को विहित कर रही है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए गए हैं। साथ हो, इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो की जांच की जा रही है।
अनिल कर्दम की तलाश में पुलिस नर्सिंग होम की छत पर टाइल्स सोची समझी साजिश के तहात अस्पताल के कर्मचारी एत्मादपुर के धौरा में रहने वाले राकेश कुमार ने ही नर्सिंग होम
पुलिस की ओर से खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
लेनदेन का विवाद होने पर कर्मधारी ने ही लगाए थे छत पर टाइल्स
संचालक डा. देवाशीष सरकार से लेनदेन का विवाद होने पर लगाए थे। इसके बाद आजाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी अनिल कर्दम को जानकारी दी थी। साजिश के तहत अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और फिर हंगामा हुआ। दोनों आरोपितों के खिलाफ हरीपर्वत थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में राकेश कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार को आरोपित अनिल कर्दम की तलाश की गई। हालांकि यह घर पर नहीं मिला।
पुलिस ने समय रहते पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया है। साजिश करने वाले कर्मचारी राकेश को गिरफ्तार किया गया है। अनिल कर्दम की तलाश जारी है। पुलिस टीम के साथ अभद्रता करने बालों को भी विद्धित किया जा रहा है। जांच के बाद इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सोनम कुमार, डीसीपी सिटी