उत्तर प्रदेशमथुरा
जयपुर राजस्थान के रहने वाले महिमा दत्त शर्मा ने अपने सुपुत्र के जन्मोसब पर गिरिराज प्रभु अर्पित किया छप्पन भोग एवं फूल बंगला
आशु कौशिक

मथुरा/गोवर्धन। कस्बा के लक्ष्मीनारायण मंदिर में शुक्रवार को गिरिराज महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया और मन्दिर की रंग बिरंगी रोशनी से सजावट भी की गई।तो वही गिरिराज महाराज को छप्पन भोग भी अर्पित किए गए।गिरिराज महाराज के फूल बंगला और छप्पन भोग के दर्शन करने के लिए देर रात श्रद्धालु भक्तो का ताता लगा रहा।और कोई श्रद्धालु भक्त दर्शन को बेताब दिखा।तो वही कुछ श्रद्धालु भक्त अपने अपने मोबाइल फोनों में तो सजाए गए गिरिराज महाराज के दिव्य दर्शन को अपने मोबाइल फोनों में कैद करते हुए नजर आए।तो कोई कोई भक्त सेल्फी लेता हुआ नजर आया। इस मौके पर मन्दिर सेवायत संजय बाबा विजय बाबा हर्षवर्धन कौशिक सत्येन्द्र कौशिक मोहित कौशिक राजकुमार कौशिक कपिल कौशिक योगेश कौशिक गौरव कौशिक आदि भक्तगण लोग मौजूद रहे।