भीषण गर्मी को देखते हुए किया शरबत का वितरण, गर्मी में लोगों को मिली राहत, बोतलों मैं भर-भरकर लेकर गए राहगीर
डीके श्रीवास्तव

आगरा। संजय प्लेस स्थित इंडियन ऑयल के सामने भीषण गर्मी को देखते हुए और हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य मैं द्वितीय विशाल गुलाब मय मीठे शरबत का वितरण किया गया, ऐसी भीषण गर्मी मैं किसी को ठंडा पेय पिलाना बहुत ही नेक कार्य होता है, लोगों ने गुलाब शरबत और खसखस शरबत का पीकर भरपूर आनन्द लिया और कई लोग अपने घर पर इस शरबत को बोतलों मैं भरकर लेकर गए और बोले परिवार के साथ भी आनन्द लेंगे
राहगीरों को शीतल और मीठा शरबत पिलाया गया। स्थानीय नागरिकों ने इस सेवा कार्य की सराहना की। आयोजकों ने कहा कि जनसेवा ही सच्ची सेवा है। उनका मानना था कि ऐसे कार्यों से समाज में सहयोग और सद्भावना का संदेश फैलता है।इस नर सेवा नारायण सेवा के कार्य को सत्यार्थ करते हुए पिछले वर्ष की भांति सभी साथियों द्वारा इसे पूर्ण किया गया, मौजूद रहे टीम कोई भूखा ना सोए के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिकरवार, आयोजक अमरजीत अरोरा, बलवीर सिंह,अजय सिंह, गोपाल अग्रवाल, अमर पाल, चिराग कपूर, प्रदीप, दिव्या, पुनीत,कमल, कुलदीप,अनिल, मनीष, कप्तान सिंह, संजय अरोरा,परी और विशेष आभार समस्त नीवा बूपा स्वास्थ्य बीमा के अधिकारी गणों का जो इस पुनीत कार्य मैं उपलब्ध रहे।
नर सेवा ही नारायण सेवा है