उत्तर प्रदेशहाथरस

नेकी की दुकान के द्वारा संचलित दस दिवसीय समर कैंप का समापन

हाथरस। नेकी की दुकान संस्था के द्वारा संचालित दस दिवसीय समर कैंप का समापन बड़े ही धूमधाम से सरस्वती विद्या मंदिर अलीगढ रोड पर हुआ।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपक प्रजवलित कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चो ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी।
बच्चो ने श्री गणेशा देवा, ये देश है वीर जवानो का,एवं रघुकुल रीत सदा चली आई पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी । मार्शल आर्ट में बच्चो ने आत्म रक्षा की शानदार प्रस्तुति दी।
दीप प्रज्वालित करने वालों में अरुण जैन, राकेश मोहन वशिष्ठ, लोकेन्द्र नाथ शर्मा, प्रधानाचार्य, डॉ बी पी सिंह, चंद्रमोहन गुप्ता, अतुल आंधीवाल,एडवोकेट, डॉ जितेंद्र शर्मा, संध्या आर्य, डॉली माहौर, अनु विमल, अनिल तेल वाले आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वालित करके कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में मार्शल आर्ट के टीचर ओम प्रकाश एवं सुरेश ने बच्चो को आत्म रक्षा के गुर एवं सोनिया एवं लवी ने बच्चो को डांस सिखाया। कृति ने बच्चो को मेहदी एवं श्रीमती नमिता गोयल ने बच्चो को आर्ट एंड क्राफ्ट सिखाया। सभी प्रशिक्षकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। नेकी की दुकान के संस्थापक दीपक शर्मा एडवोकेट ने सभी को संस्था के कार्यों के विषय में बताया जिसमें प्रमुख रूप से पुस्तक वितरण एवं रक्तदान शिविर हैं । नगर संयोजक शिप्रा पोद्दार ने कहा कि संस्था द्वारा बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में महेंद्र लाम्बा, जनप्रिय शर्मा , मुकेश जैन, नरेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार अग्रवाल, नीरज वार्ष्णेय, इंदु सिंघल,मनीष चांदगोठीया, रेनू पचौरी, राहुल गर्ग, संजीव जैन लुहारिया, शीलू जैन, रामशरण शर्मा, अश्वनी शर्मा, प्रसून कुलश्रेष्ठ, निरंजन वर्मा, डॉ दिनेश माहेश्वरी, इंद्रा जैसवाल, अलका, डॉ प्रतिभा भारद्वाज, कल्पना, ऋतु गौतम एडवोकेट, अश्विनी शर्मा, माधव उपाध्याय आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे!
कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव नरेन्द्र शर्मा ने सरस्वती विद्या मंदिर के सभी टीचर्स, स्टॉफ और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आदर्श दीक्षित ने किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button